Maharajganj

खुद की नौकरी छोड़,पत्नी को पढ़ाया, दुबई में जाब मिलने के बाद पत्नी ने भेज दिया तलाक की नोटिस

 
कोठीभार थानाक्षेत्र की एक युवती की वर्ष 2018 में कुशीनगर जिले के युवक के साथ हुई है शादी
 
पत्नी के कहने पर बीएड कराया, नोएडा में जॉब दिलाई,कंपनी ने जॉब के लिए पत्नी को भेजा दुबई तो वहां बदल गया सुर
 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :-एसडीएम ज्योति मौर्या व आलोक मौर्य का मामला अभी गर्म ही है कि उसी तरह का एक और मामला महराजगंज जिले में सामने आया है। कोठीभार थानाक्षेत्र की रहने वाली अंगिरा नाम की युवती को कुशीनगर के रहने वाले पति लवकुश ने पढ़ाया। उसे बीएड कराया ,अपने साथ दिल्ली ले गया। वहां एक कंपनी में जाब दिलाई। उसी दौरान एक बेटा हुआ। उसकी देखभाल के लिए पति ने अपनी नौकरी भी छोड़ दिया। कंपनी ने पत्नी को अच्छी सेलरी पर दुबई भेज दिया। वहां से आने के बाद पत्नी का सुर बदल गया। पत्नी ने अब पारिवारिक न्यायालय महराजगंज से पति को तलाक का नोटिस भेज दिया है। इसके बाद पति लवकुश अपना परिवार बचाने के लिए दौड़ भाग कर रहा है। हर चौखट पर गुहार लगा रहा है, लेकिन कहीं से उसको मदद मिलती नजर नहीं आ रही है।
कुशीनगर जिले के सोहसापट्टीगौसी टोला चेगौना निवासी लवकुश की शादी पांच साल पहले वर्ष 2018 में महराजगंज जिले के कोठीभार थानाक्षेत्र की रहने वाली अंगिरा नाम की युवती के साथ हुई है। लवकुश ने बताया कि शादी के बाद उसकी पत्नी पढ़ना चाहती थी। उसे अपनी कमाई से बीएड की पढ़ाई कराया। इसके बाद वह दिल्ली चला गया। वहां वह मदरसन सूमी लिमिटेड कंपनी में डाटा एसोसिएट पद पर काम करता था। शादी के एक साल बाद वर्ष 2019 में उसकी पत्नी भी पति के पास दिल्ली चली गई।पत्नी ने भी जॉब करने की इच्छा जताई। वह मान गया और अपनी कंपनी में ही डाटा वर्कर की जॉब उसे दिलाई। वर्ष 2020 में उन्हें पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई। वर्ष 2021 में कंपनी ने लवकुश की पत्नी अंगिरा को दुबई भेज दिया। पती की सहमति पर वह दुबई गई।वहां जाने के चौदह माह तक सब कुछ सामान्य रहा। बात होती रही। वीडियो काल से बेटे से भी बात करती थी। लवकुश के मुताबिक उसके बाद उसका व्यवहार बदल गया। पत्नी अपने पति से बात करना बंद कर दी। इसके बाद पति लवकुश ने पत्नी की शिकायत कंपनी में किया। कंपनी ने बीते मार्च में उसे वापस बुला लिया। दुबई से आने के बाद पत्नी, पति के पास जाने के बजाय गोरखपुर में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर चली गई। वहां मामला सुलह कराने के लिए रिश्तेदारों के माध्यम से कई बार बातचीत हुई, लेकिन पत्नी महराजगंज के पारिवारिक न्यायालय के माध्यम से पति को तलाक की नोटिस भेज दी। उसके बाद दुबई चली गई। तलाक का नोटिस मिलने के बाद पति लवकुश परेशान है। उसका कहना है कि बच्चे की देखभाल के लिए वह अपनी नौकरी छोड़ दिया। वह पत्नी व बच्चों को साथ रखना चाहता है लेकिन पत्नी, पति व बच्चे के साथ नहीं रहना चाहती है। युवती के पिता व चाचा का कहना है कि वह घरेलू हिंसा का शिकार हो रही थी। अंगिरा खुद निर्णय ले सकती है। इस मामले में परिजन कुछ और बात करने से इंकार कर दिए।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची